भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों से मानस भवन, में पुलिस अधिकारियों के लिए निवेशक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी सहित पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को कैपिटल मार्केट में सुरक्षित निवेश, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव और शिकायत निवारण प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।कार्यशाला में नोबल शुक्ला, प्रबंधक SEBI और पवन कुमार भारद्वाज वरिष्ठ प्रबंधक NSE ने निवेश के सुरक्षित और प्रभावी तरीकों तथा कैसे निवेशकों को फ्रॉड से बचाया जा सकता है के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी कार्यशाला के दौरान दी साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते अपराधों और उनसे निपटने के उपायों पर अपने विचार रखा कर प्रभावी तरीके से निपटाया की जानकारी दी गई।