पुलिस को देखकर पहाड़ी से कूदा कुख्यात बदमाश

दोनों पैर टूटे, पुलिस ने पंहुचाया अस्पताल

पुलिस को देखकर पहाड़ी से कूदा कुख्यात बदमाश

दोनों पैर टूटे, पुलिस ने पंहुचाया अस्पताल

गढा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान 1 नवंबर को दिनेश झारिया की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से देर रात उसके मदन महल पहाड़ी पर होने की सूचना मिली। जैसे ही गढ़ा पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो आसिफ पहाड़ी से कूद गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश वहां घायल पड़ा था। पहाड़ से कूदने के चलते उसके दोनों पैर टूट गए थे।सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक शिब्बू खान बीते कुछ दिनों से मदन महल की घनी पहाड़ी पर छिपा था। देर रात गढ़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम मदन महल पहाड़ी पहुंची और घेराबंदी कर जैसे ही बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने ऊंची पहाड़ी से छलांग लगा दी। गिरने से उसके दोनों पैर टूट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया है।

सूपाताल छुई खदान निवासी आसिफ मंसूरी उर्फ शिब्बू खान शहर का कुख्यात बदमाश है। अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की है। आरोपी ने पुरानी रंजिश में 1 नवंबर को गढ़ा निवासी दिनेश झारिया की निहाल केवट, राधे, अज्जू और बुच्ची के साथ मिलकर चाकू मार कर हत्या कर दी थी। गढ़ा थाना पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद शिब्बू के सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आसिफ लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार उसकी तलाश में छापे मारे पर वह नहीं मिला।

Comments (0)
Add Comment