मंडला 22 मई 2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र के बिछिया, निवास तथा मंडला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 4 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में संपन्न होगी। इस संबंध में रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑबजर्वर को ईव्हीएम मशीन एवं पोस्टल बैलेट से मतगणना संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट सहित संबंधित उपस्थित रहे।
प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि ईव्हीएम और पोस्टल बैलट की गणना प्रक्रिया के दिशा निर्देशों को अच्छे से समझे। किसी भी प्रकार की शंका और जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त करें। उन्होंने मतगणना के दौरान गोपनीयता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। गणना कार्य में जल्दबाजी न करें। ईव्हीएम को चैक करके ही गणना के लिए उसकी सील खोलें। इसी प्रकार डाक मतपत्र को निरस्त करते समय कारण अनिवार्य रूप से स्पष्ट करें। प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा डमी ईव्हीएम एवं पीपीटी के माध्यम से मतगणना संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।