पेट्रोल डीजल की तस्करी

शहपुरा आयल डिपो के पास खुलेआम टैंकरों से चोरी

शहपुरा आयल डिपो के पास खुलेआम टैंकरों से चोरी

पेट्रोल डीजल की तस्करी

बडा हादसा होने का खतर

पुलिस बनी मूक दर्शक

 

शहपुरा आयल डिपो के ठीक सामने पेट्रोल और डीजल के टैंकरों से दिन दहाड़े पेट्रोल और डीजल चोरी की तस्करी कई दिनों की जा रही है। दरअसल टैंकर डिपो के भीतर से बाहर लाया जाता है, और फिर सड़क किनारे टैंकरों से तस्कर पेट्रोल डीजल निकालकर बड़े-बड़े डिब्बों में भरकर बेचते हैंl यह चोरी बदमाश किस्म के लोगों के माध्यम से करवाई जाती है। हर रोज 100 से ज्यादा टैंकरों से इसी तरह तेल निकाला जाता है।
पेट्रोल और डीजल के तस्कर केवल और टैंकर्स से ही नहीं बल्कि रेलवे के कंटेनरों से भी पेट्रोल और डीजल निकलते हैं और यह काम पूरी रात रेल पटरी के पास चलता है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है खास बात यह है कि यह तस्कर जिस दौरान पेट्रोल डीजल टैंकरों से निकलते हैं उसे समय यह लोग स्मोकिंग भी करते हैं ऐसे में एक जरा सी लापरवाही से न सिर्फ शहपुरा बल्कि जबलपुर का आसपास का इलाका भी पूरी तरह से तबाह हो सकता है। स्थानीय लोगों ने पेट्रोल डीजल की तस्करी का एक वीडियो अब एसपी से तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

#bjp#breakingnews#crime#crimenews#jabalpur#jabalpurpolice
Comments (0)
Add Comment