फायरिंग से क्षेत्र में फैली दहशत वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान #news #jabalpurnews

फायरिंग से क्षेत्र में फैली दहशत वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान

जबलपुर जन्मदिन पार्टी, शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना आज कल फैशन बन गया है। विगत कई दिनों पहले भी पार्टी में हर्ष फायरिंग कर वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। जिसके बाद भी लगातार लोगों द्वारा मानव जीवन को खतरे में डालकर की लोगों द्वारा फायरिंग की जा रही है। ऐसा ही गढ़ा थाना अंतर्गत दिपा॑शु दुबे के जन्मदिन को लेकर के केक काटने के बाद हर्ष फायरिंग की गई। जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर ए एस पी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि दीपांशु दुबे के जन्म दिन पार्टी को लेकर किसी चौराहे पर कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है । जिसको लेकर थाना प्रभारी गढ़ा को वीडियो के आधार पर दिपा॑शु दुबे सहित फायरिंग करने वाले के खिलाफ में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं । साथ ही लाइसेंसी बंदूक को आत्मरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा दी जाती है। लेकिन आजकल पार्टीयों में देखने को मिल रहा है कि हर्ष फायरिंग की जा रही। जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा अब हर्ष फायरिंग करने वालों के लाइसेंस को रद्ब करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment