बच्चे हुए प्रकृति से रूबरू की प्रकृति की अनुभूति केम्प…

म प्र इको पर्यटन विकास निगम के निर्देशों के अंतर्गत

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले पश्चिम सामान्य वन मंडल मण्डला के परिक्षेत्र कालपी में दिनाँक 5 फरवरी 2024 को अनुभूति केम्प का आयोजन जोगनझुर्री ( कालपी ) में किया गया ।
सी एम राईज स्कूल कालपी के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। बच्चों को कैप बेग अनुभूति बुक पेन इत्यादि सामग्री वितरण की गई तत्पश्चात सी एम शर्मा एवं बी एस बरकडे मास्टर टेनर के द्वारा पर्यावरण पेड़ , पौधों , घाँस ,औषधीय पौधों की पहचान करवाई, उनके उपयोग से अवगत करवायाए चेक डेम ए वृक्षारोपण वृक्ष एवं वनों के महत्वए पर्यावरण खाद्य श्रृंखला, दीमक की बामी, तेंदू पत्ता संग्रहण की जानकारी, महुआ के उपयोगए नदीए नाले में जल का प्रवाहए भू जल संरक्षण की जानकारी दी गई । इसके बाद जंगल में दोपहर भोजन उपरांत क्विज आयोजित किया गयाए पहचानो मैं कौन हूँ मैं हूं बाघ थीम के तहत सभी विद्यार्थियों ने बाघ गीत गायन में हर्षोल्लास से सहभागिता दी , फीडबैक फार्म भरवाएए प्रकृति संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण करवाई गई प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण किये गए ।
कार्यक्रम में निवास विधायक चैनसिंह बरकडे, करिश्मा राजेन्द्र पुटटा जनपद अध्यक्ष बीजाडांडी, राजेन्द्र पुट्टा जनपद सदस्य, विजेन्द्र यादव उपाध्यक्ष जनपद बीजांडाडी, पुष्पा तेकाम जिला सदस्य , मदन बरकडे वनसभापति, संदीप नामदेव जनपद संदस्य कालपी रामचंद्र यादव मण्डल अध्यक्ष, श्रीमति सरोज मरावी संरपंच कालपी वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारी
निथ्यानंतम एल वनमण्डलाधिकारी पश्चिम सा वनमण्डल मण्डला मुकेश कुमार पटेल उपवनमण्डलाधिकारी निवास श्रीमति साधना चौहान परिक्षेत्र कालपी, परिक्षेत्र सहायक चैतूसिंह यादव कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र सहायक कालपी ए श्री सुन्दर दास भांसत परिक्षेत्र कुडामेली शरद बैरागी वनरक्षक, श्याम कुमार खडाते वनरक्षक, मनोज उईके वनरक्षक, जय सिंह मरावी, राजेश कुमार उईके, ठाकुर मरावी , विजय परस्ते, महेन्द्र चलहनिया वनरक्षक आदि कर्मचारी उपस्थ्ति रहे

Comments (0)
Add Comment