जबलपुर में बरगी बांध के किनारे साहसिक खेलों का लुत्‍फ

जबलपुर में बरगी बांध के किनारे पर्यटक फिर उठाएंगे हनुमंतिया द्वीप की तरह साहसिक खेलों का लुत्‍फ

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसलिंग लिमिटेड ने जनवरी से फरवरी 2025 तक साहसिक खेलों का पुन: आयोजन कराने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें बोर्ड से वित्तीय मदद मांगी गई है। दावा किया जा रहा है कि जबलपुर में पूर्व के वर्षों में हुए साहसिक खेलों के सफल आयोजन को देखते हुए बोर्ड से अनुमति और वित्तीय मदद मिल सकती है।

हनुमंतिया की तर्ज पर जबलपुर के बरगी बांध के किनारे सात वर्ष बाद पर्यटक फिर से साहसिक खेलों का रोमांच का मजा उठा सकते हैं। इंतजार है तो मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की हरी झंडी

बरगी सहित आस-पास के ग्रामीणों को दो माह तक रोजगार भी

बाेर्ड के पास प्रदेश स्तर से साहसिक खेलों के आयोजन के प्रस्ताव पहुंच रहे हैं जिसमें जबलपुर भी शामिल है। कहा जा रहा है कि यदि जबलपुर में पुन: साहसिक खेल आयोजित होते हैं तो बरगी सहित आस-पास के ग्रामीणों को दो माह तक रोजगार भी मिल सकेगा।

मध्य प्रदेश पर्यटन में है उभरता जल पर्यटन स्थल हनुमंतिया द्वीप

हनुमंतिया द्वीप मध्य प्रदेश पर्यटन में एक उभरता जल पर्यटन स्थल है। यह पश्चिमी मध्य प्रदेश में खंडवा शहर के करीब है। यह मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित और संचालित है। हनुमंतिया नाम के स्थानीय गांव के नाम पर है जो मध्य प्रदेश में खंडवा जिले की पुनासा तहसील में स्थित है।

Comments (0)
Add Comment