बरगी विधानसभा क्षेत्र में दो बांधो के निर्माण का विरोध कांग्रेस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग रहे मौजूद
मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग के द्वारा बरगी विधानसभा अंतर्गत दो बांधों के निर्माण का टेंडर जारी किये है जिसको लेकर क्षेत्रीय आदिवासी परिवार और पूर्व विधायक बरगी संजय यादव शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार के ऊपर आदिवासियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया पूर्व विधायक संजय यादव के मुताबिक माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण को लेकर सनेर नदी और टेरिया नाले पर बा॑ध बनाने का टेंडर 892 करोड़ का निकला गया है वही पहले कांग्रेस सरकार द्वारा एन वी डी ए के प्रस्तावित उद्वहन कार्य योजना तैयार की गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने बांध बनाने का टेंडर निकाला गया है बांध बनने से कई हेक्टर शासकीय और निजी भूमि डूबात क्षेत्र में आ जाएगी साथी ही कई आदिवासी परिवार विस्थापित हो जाएंगे जिसको देखते हुए शासन से बांध बनने पर रोक लगाने की मांग की गई है
इस मामले को लेकर जिला पंचायत मुन्नीबाई का कहना है कि सरकार द्वारा पहले से किसी प्रकार की सूचना नहीं देने के साथ मुआवजा देने का भी कोई नियम जारी नहीं किये गये है जिसका विरोध आदिवासी परिवारों द्वारा किया जा रहा है बांध बनने पर रोक नहीं रखने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किये जायेंगे।,, बाइट मुन्नी बाई जिला पंचायत सदस्य