जबलपुर – युवक का सुनसान बिल्डिंग में मिला शव
परिजनों ने पुलिस से सभी पहलू पर जांच करने की मांग
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर मरचुरी में रखा ये शव देवेंद्र उपाध्याय का है। जिस का शव संदिग्ध परिस्थिति मैं मिला ।।मृतक देवेंद्र के भाई का कहना है कि शुक्रवार की सुबह अपने भाई का पेपर दिलवाने घर से निकला था। जिसके बाद दोपहर से देवेंद्र का मोबाइल बंद होने के बाद दोस्तों से जानकारी मिलने पर ग्वारीघाट स्थित सुख सागर बैली पहुंचे जहां पर एक बिल्डिंग के नीचे देवेंद्र का शव मिला इस घटना से परिजन गहरे सदमे में आ गए ।।वहीं देवेंद्र का मोबाइल बंद होने के साथ बिल्डिंग के आसपास कोई नहीं होने पर परिजनों ने पुलिस से उचित जांच करने की मांग की है।।