रेवांचल टाईम्स – दिन-मंगलवार, दिनांक 28/05/2024 हनुमान जी की रसोई संस्था ने संस्था सदस्य डाॅ. नितिन वाधवा जी के सौजन्य से दीनदयाल बस स्टेण्ड पर नेमा हार्ट हास्पिटल के सामने एवं बूढ़े हनुमान जी के मंदिर के बगल में हनुमानताल में निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया जरूरतमंदों, आमजनों, भक्तों के लिये।
संस्था सदस्यों एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा- श्रीमती पार्वती दुबे, नीतू, रजनी तिवारी, प्रियंका, राजकुमारी जाट, विवेक दुबे, मुन्नू भईया, संदीप, ताहिर भाईजान, श्याम सुन्दर दुबे, प्रकाश रोहरा, संदीप दुबे, आर्यन भाई, कल्पेश तिवारी, राजेश दुबे।