जबलपुर – ब्रज की तर्ज पर फूलों की होली का किया गया आयोजन#dindianews

विश्वकर्मा महिला महासभा के द्वारा कार्यक्रम हुआ आयोजित

जबलपुर – ब्रज की तर्ज पर फूलों की होली का किया गया आयोजन#dindianews

विश्वकर्मा महिला महासभा के द्वारा कार्यक्रम हुआ आयोजित

जबलपुर विश्वकर्मा महिला महासंघ के तत्वाधान में प॑चशील काॅलोनी में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्रज की होली के तर्ज पर होली खेली गई । जिसमें राधा कृष्ण की रासलीला सहित महिलाओं ने राधा कृष्ण संग फूलों की होली खेली महासंघ के पदाधिकारीयो का कहना है कि होली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को एकजुट करने के साथ ब्रज में लठमार होली, फूलों और गुलाल और रंगों की होली खेली जाती है ऐसी ही होली महिलाओं द्वारा खेली गई है। जिसमें होली के गानों पर महिलाओं ने जाम का नाच कर रगार॑ग प्रस्तुति देकर खुशी मनाई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा महिला महासंघ के सदस्य मौजूद रहे।।

 

Comments (0)
Add Comment