रेवांचल टाईम्स – मंडला तेज रफ़्तार ओवरलोड डंफर जो कि यम दूत बन कर असमय पिता और पुत्र को अपनी आगोश में ले लिया और जिम्मेदार मौन होकर शान्त सब देखते रह गए।
वही पूर्व में डोलोमाइट औऱ रेत से भरे डंफर सड़को में आतंक मचा रहे है और इसकी खबर मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई है पर कोई भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाया और आख़िर कार ये तेज रफ़्तार डोलोमाइट से भरा डंफर ने चिरईडोंगरी रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार पिता पुत्र को कुचला दिया जिससे दोनों की हुई मौके पर मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, ओर डंपर चालक मौके से फरार गया, मोटरसाइकिल सवार बम्हनी निवासी भल्लू सोनी व उनका पुत्र हैं बम्हनी पुलिस मौके पर पहुंच जाँच में जुटी, आखिर कार डंफर का तांडव मीडिया ख़बरो की सुर्खी बनती रही और डंफर चालक अपना काम कर दिया अब देखना ये है कि धड़ल्ले से वैखोफ सड़कों में तेज रफ़्तार जे नगरों की सड़कों में फर्टा भर रहें हैं, जिम्मेदार पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन इस हादसे पर कोई ठोस कदम उठता है या फिर अगली घटना का इंतजार करेगा।