भगवान श्री परशुराम के प्रगट उत्सव पर आयोजित रैली का कैबिनेट मंत्री श्री संपतिया उइके ने किया स्वागत

माहिष्मति सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई नगर में भव्य रैली...

रेवांचल टाईम्स – मंडला नगर में माहिष्मति सर्व ब्राह्मण समाज के विप्र बंधुओ द्वारा भगवान श्री परशुराम के प्रगट उत्सव अक्षय तृतीया के अवसर पर समाज द्वारा भव्य वा आकर्षक रैली निकाली गई इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मंडला विधायक श्रीमति संपतिया उइके ने अपने निवास के समक्ष विप्र समाज की रैली का स्वागत कर अभिवादन किया,इस अवसर पर केबनेट मंत्री श्रीमती उइके ने भगवान श्री परशुराम की झांकी का पूजन कर महिष्मति सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री आकाश दीक्षित तथा समाज के वरिष्ठ लोगो का फूल मालाओं से स्वागत कर रैली में शामिल समाज जनों का फल ,मिठाई और पेयजल का वितरण कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर संतोष जघेला सचिन शर्मा जोरावर सिंह सुधीर मिश्रा, गोलू तिवारी देवराजनी सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment