रेवांचल टाईम्स – मण्डला भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश जिला संघ मण्डला द्वारा सहायक आयुक्त एल एस जगेत, पदेन जिला कमिश्नर स्काउट, डिप्टी कलेक्टर मंडला,जिला अध्यक्ष अजय खोत, जिला मुख्य आयुक्त संजय तिवारी के मार्गदर्शन एवं जिला सचिव दिनेश दुबे के नेतृत्व में जिले के स्काउटर एवं गाइडर द्वारा इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने के लिए पानी मिल सके इसके लिए मिट्टी के सकोरे वृक्षों एवं छतों में बांधने का अभियान चलाया गया,नगर में विभिन्न स्थानों में सकोरे बांधे गये, साथ ही स्काउटर,गाइडर अपने-अपने स्कूल या घर में भी सकोरे लगा रहे हैं,इस कार्य में नागरिकों से भी आह्नान किया गया है कि इस पुण्य कार्य में आगे आयें,इस अभियान में कल्पना नागेश्वर उपाध्यक्ष, के.के.सोनवानी जिला प्रशिक्षण आयुक्त, महेश प्रसाद सरोते जिला संगठन आयुक्त, लोक सिंह पदम सह सचिव, संजय कुमार सिंगौर पर्यावरण प्रकोष्ठ, कमलेश हरदहा ब्लाक अध्यक्ष, दिलीप मरावी जिला मीडिया प्रभारी, सनातन प्रकाश सैनी सह मीडिया प्रभारी,आदि स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित रहकर इस भीषण गर्मी में आवश्यक सहयोग प्रदान किए एवं पक्षियों को पेड़ में ही जल पीने को मिल जाए इस हेतु पहल की है।