भ्रष्ट पटवारी से नहीं बच सकी श्मशान की भूमि गोलमोल कर बेच दी कैदियों के दाम पर…जिम्मदार मौन..

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर में भ्रस्टो औऱ भ्रष्टाचार पर जांच के नाम पर केवल कागजों का पेट भर लीपा पोती कर जांच को ठंडे बस्ते में धूल खाने के लिए रख दिया जाता है जिस कारण से भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है और तेजी से भ्रष्टाचार बढ़ रहा हैं।
वही जानकारी के अनुसार पूर्व पटवारी ने शमशान भूमि को धनासेठ के साथ मिलकर बेच दिया कोड़ियो के दाम
जिला प्रशासन सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर रहा है। और राजस्व अधिकारी जांच के नाम कर रहें है। लीपापोती

निजी भूमि में शामिल करके नही छोड़ शासकीय व निजी भूमि के बीच फंसे भूमि स्वामी रजिस्ट्री, नामांतरण व डायवर्सन के एक वर्ष बाद भी नहीं मिली जमीन

नैनपुर नगर में शासकीय व निजी भूमि का मामला करीब एक वर्ष से गर्माता जा रहा है जिसका हल राजस्व विभाग व ब्रिकेता नहीं निकाल पा रहे हैं। जिससे विक्रेताओं व क्रेताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। मामला सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 2 का है जहां कुछ लोगों ने प्लॉट काटकर जमीन का विक्रय किया है, लेकिन जमीन का कब्जा लोगों को नहीं मिला।

वही गत वर्षों में दशरथ सिंह ठाकुर पिता जीवन सिंह ठाकुर निवासी जेवनारा, राजेश कुमार चंद्रोल पिता मूलचंद्र चंद्रोल निवासी गोकुलथाना, ममता अवधवाल पति निर्मल अवधवाल, रेखा लालवानी पति गोविंदराम लालवानी निवासी नैनपुर, पूजा गेमनानी पति ओमप्रकाश गेमनानी निवासी नैनपुर, जावेद असलम पिता स्व अब्दुल अलीम नैनपुर, सुनील सायरानी पिता रतन लाल सायरानी निवासी नैनपुर एवं रितेश पिता नंदलाला नावानी निवासी नैनपुर सहित अन्य को प्लाट बेचा गया था। जिसकी पटवारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा पर्ची बनाई गई बाद उपपंजीयक ऑफिस नैनपुर से

गुरुवार को जांच करते राजस्व अधिकारी।

रजिस्ट्री हुई। जिसका तहसीलदार के आदेशानुसार नामांतरण कर रशीद बही बनाई गई। इसके बाद कुछ भूमि क्रेताओं ने डायवर्सन भी करा लिया। इसके बाद भी उन्हें मौके पर क्रय की गई भूमि उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण भूमि स्वामी दशरथ सिंह ठाकुर पिता जीवन सिंह ठाकुर निवासी जेवनारा एंव राजेश कुमार चंद्रोल पिता मूलचंद्र चंद्रोल निवासी गोकुलथाना ने सीमांकन करने आवेदन लगाया।

जिसपर राजस्व निरीक्षक एंव पटवारी के 9 मई 2024 को नाप किया गया। नाप के दौरान मौके पर दशरथ सिंह ठाकुर पिता जीवन सिंह ठाकुर निवासी जेवनारा के द्वारा 0087 (अ-12)24-25 खसरा नंबर 163/1/1/1/2- रकबा 0.0167 के स्थान पर 31.5 फिट लम्बाई और चौड़ाई 30-945 फिट मौके पर भूमि मिली शेष 1020 फिट भूमि कम पाई गई। क्रमशय खसरा नंबर 163/3/1/2 रकबा 0.0167 स्थान पर 24 फिट लंबाई और चौड़ाई 30- 720 फिट कुल मौके पर प्लाट मिला शेष 1080 फिट भूमि कम पाई गई। इस प्रकार भूमि स्वामी को जनकारी देकर पंचनामा बनाया गया। ब्रिकेता नदारत रहे। इस प्रकार अन्य भूमि स्वामी भी परेशान होते नजर आ रहे हैं।

श्मशान भूमि को बेच कर दिया बंदरबाट

नैनपुर में पदस्थ रहें पूर्व पटवारी प्रदीप उसराठे और राजस्व निरीक्षक देवेंद्र नेताम और नगर के धनासेंट खंडेलवाल के द्वारा शमशान भूमि को प्लाट बनाकर बेच दिया गया है। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन और राजस्व विभाग को की गई मगर जिला प्रशासन ने ऐसी जॉच की पटवारी और राजस्व निरीक्षक और धनासेठ को किलिन चिट देने की तैयारी है।

Comments (0)
Add Comment