मंगलायतन विश्वविद्यालय, जबलपुर में प्रथम न्यायमूर्ति एस.एल. कोचर मूट कोर्ट प्रतियोगिता हुई आयोजित वरिष्ठ अधिवक्ता रहे प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मौजूद

मंगलायतन विश्वविद्यालय, जबलपुर में प्रथम न्यायमूर्ति एस.एल. कोचर मूट कोर्ट प्रतियोगिता हुई आयोजित वरिष्ठ अधिवक्ता रहे प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मौजूद

न्यायमूर्ति एस. एल.कोचर मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन 17 नवंबर को हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं मगलायत महाविद्यालय से कुल 40 दलों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता लगातार दो दिन तक भिन्न-भिन्न चरणों में आयोजित कि गई। जिस में सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। *इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायाधिपति सुरेश कुमार कैत, विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश संजय द्विवेदी पूर्व न्यायाधीश एस.एल. कोचर , अधिवक्ता संकल्प कोचर एवं मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय उपस्थित रहे

अतिथियों का स्वागत और सम्मान मंगलयातन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर के. आर. एस. संबाशिवा राव, रजिस्ट्रार डॉ. बी. एस. नागाकिशोर, शोध एवं विकास निर्देशक श्रीमति वसुजा देवी, विधि विभाग के अध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज प्रकाश राय,,द्वारा स्मृति चिन्ह, शाल और गुलदस्ता देकर किया गया। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य सभी अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को जीवन में धैर्य के साथ परिश्रम करते हुए एक श्रेष्ठ अधिवक्ता बनने की सलाह दी।
प्रथम मूट कोर्ट की विजेता टीम बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलुरु को 31 हजार कैश प्राइज और स्मृति चिन्ह देखा सम्मानित किया गया साथ ही उप-विजेता टीम फैकल्टी ऑफ लॉ, मारवाड़ी विश्वविद्यालय, राजकोट को 16 हजार रुपये नगद और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।। वही अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Comments (0)
Add Comment