मंदिर के पुजारी के बेटे ने गार्ड के साथ की मारपीट

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

मंदिर के पुजारी के बेटे ने गार्ड के साथ की मारपीट

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

दलित सुरक्षा गार्ड को मंदिर के अंदर जाने से रोका

ग्वारीघाट थाने में मामला दर्ज

जबलपुर के बादशाह हलवाई मंदिर में पुरात्तव विभाग की ओर से तैनात किए गए सुरक्षागार्ड के साथ जमकर मारपीट की गई, मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुजारी का बेटा अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है।दरअसल ग्वारीघाट क्षेत्र स्थित बादशाह हलवाई का मंदिर बहुत पुराना है, धीरे-धीरे मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा होने लगा तो शासन के निर्देश पर पुरातत्व विभाग ने इसकी देखरेख का जिम्मा उठाया। विभाग की और से दो सुरक्षाकर्मी मंदिर की देखरेख के लिए लगाए गए। रामचरण 2017 से बादशाह हलवाई मंदिर में तैनात है। तीन दिन पहले रोज की तरह रामचरण ड्यूटी करने पहुंचा तो वहां पर पुजारी गोपाल दुबे के बेटे आनंद दुबे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गालीगलौज करते हुए मारपीट की।

इस घटना के बाद से सुरक्षागार्ड ने मंदिर जाना छोड़ दिया। पुरातत्व विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्वारीघाट थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है,जिसके बाद पुलिस ने पुजारी के बेटे और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। क्षेत्रीय पार्षद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें छोड़ भी दिया।

Comments (2)
Add Comment
  • V

    Ye sab kya ho raha hai jabalpur me

  • V

    ये सब क्या हो रहा है जबलपुर में