जबलपुर – कामाख्या वेयरहाउस में काम करते समय मजदूरों के साथ बड़ा हादसा#dindianews

एंबुलेंस से मेडिकल ले जाते समय बबलू चौधरी की मौत

जबलपुर के पाटन स्थित कामाख्या वेयरहाउस में काम करते समय मजदूरों के साथ बड़ा हादसा घटित हो गया इस घटना में एक मजदूर की घटना स्थर पर ही मौत हो गई । वहीं दूसरा मजदूर गभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को पहले एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया वहीं इस हादसे को लेकर क्षेत्र में वेयर हाउस संचालक के खिलाफ में आक्रोश बना हुआ है। मजदूर के परिजनों का कहना है कि बबलू चौधरी, धर्मेंद्र चक्रवर्ती सहित अन्य मजदूर गेहूं का स्टॉक वेयरहाउस में जमा रहे थे इसी दौरान गेहूं की बोरियां भर भराकर गिर गई जिसमें बबलू चौधरी और धर्मेंद्र चक्रवर्ती दब गए थे। जिनको साथी मजदूरों द्वारा बोरीयो के बीच से निकला गया। ए। एंबुलेंस ले जाते समय बबलू चौधरी की मौत हो गई है।। क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि मृतक के परिजनों को शासन से मुआवजा दिलाने के साथ घायल को भी सभी प्रकार की मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही वेयरहाउस स॑चालक के खिलाफ में थाने में मामला दर्ज कराया गया है।।।

Comments (0)
Add Comment