रेवांचल टाईम्स – मण्डला मंगलवार को मप्र पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। पटवारी संघ जिला अध्यक्ष गीतेन्द्र बैरागी ने बताया कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2024 में संलग्न ड्युटी से मुक्त करने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है। उक्त ज्ञापन में उल्लेख है कि कार्यालय कलेक्टर शिक्षा विभाग मण्डला के संदर्भित पत्रानुसार जिले के पटवारियों को परीक्षा केन्द्र की गोपनीय सामग्री पुलिस थाना में उपस्थित होकर प्रश्न पत्र निकलवाने परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही का पर्यवेक्षण करने हेतु केन्द्राध्यक्ष के साथ सहयोग करने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही परीक्षा काल तक केन्द्र में रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
चूंकि वर्तमान में पटवारियों के द्वारा केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी भू-स्वामित्व योजना, आबादी सर्वेक्षण, ग्राउण्ड टूथिंग, आरओआर एन्ट्री, नक्शा शुद्धिकरण, विकसित भारत संकल्प यात्रा में ड्यूटी, गिरदावरी जैसे प्रमुख कार्यों के साथ राजस्व महाअभियान के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि अन्य कार्य भी सम्पादित किये जा रहे हैं। परीक्षा ड्यूटी भू-अभिलेख कार्यों से हटकर भी है जिसका कोई भी विधिवत प्रशिक्षण या व्यवहारिक ज्ञान प्रदान नहीं किया गया है। परीक्षा कार्य एक निश्चित समयावधि में होने से इसके अतिरिक्त अन्य और कोई भी कार्य पटवारी कर पाने में असमर्थ रहेंगे जबकि पटवारी द्वारा किये जा रहे समस्त विभागीय एवं राजस्व अभियानों से संबंधित कार्य समय सीमा के अंतर्गत हैं। परीक्षा ड्यूटी में संलग्नता हमारी असमर्थता है उन्होंने कहा कि इस आदेश का विरोध करते हैं। मांग की है कि ऐसी परिस्थितियों में विभागीय एवं अन्य महत्वपूर्ण अभियानों के कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त परीक्षा कार्य के आदेश से पटवारी वर्ग को मुक्त किया जाए।