जबलपुर – महर्षि महेश योगी के 108 में जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित #dindianews #jabalpurnews

बच्चों ने सामूहिक नृत्य गीत स॑गीत की दी   प्रस्तुति

जबलपुर – महर्षि महेश योगी के 108 में जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित 

बच्चों ने सामूहिक नृत्य गीत स॑गीत की दी   प्रस्तुति

महर्षि महेश योगी के जन्म उत्सव को लेकर महर्षि महेश विद्यालय नेपियर टाउन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों द्वारा महर्षि वेद गीत ,बंदना, एकल नृत्य सहित सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।। होल्ड शाॅट वी ओ 2 विद्यालय के प्रचार्य निलेश पांडे का कहना है कि महर्षि महेश योगी के 108 वे जन्मदिन के मौके पर गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही महर्षि महेश योगी के बताये गये मार्गदर्शन पर चलने का संदेश सभी लोगों को दिया गया है।

Comments (0)
Add Comment