जबलपुर – तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटर सवार महिला को मारी टक्कर#dindianews #jabalpurnews

घटना स्थल पर महिला की हुई मौत

जबलपुर – तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटर सवार महिला को मारी टक्कर

घटना स्थल पर महिला की हुई मौत

जबलपुर शहर में सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की मौत हर दिन हो रही है।ऐसी ही घटना Y M C A तिराहें रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार महिला बैंक कर्मी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कैंट थानांतर्गत YMCA तिराहें पर सोमवार की सुबह अधारताल से गौर की और जा रही । बैंक में कार्यरत मनीषा पटेल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से मनीषा पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मनीषा के परिजन गहरे सदमे में आ गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पी एम के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल कॉलेज भेजकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है ।।

Comments (0)
Add Comment