फोर व्हीलर दिलाने को लेकर महिला के साथ ठगी पुलिस आरोपी पर नहीं कर रही कार्रवाई #news #jabalpurnews
भोले भाले लोगों को सपना दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करने के कई मामले सामने आते हैं ऐसा ही जबलपुर के चरग॑वा क्षेत्र निवासी महिला सती बाई के साथ क्षेत्र के ही राहुल ठाकुर द्वारा बोलोरो गाड़ी की जगह है नई चार पहिया वाहन दिलाने के नाम पर पुरानी गाड़ी अपने कब्जे में लेने के साथ 80 हजार पर भी फर्जी तरीके से ले लिये। जिसको लेकर सती बाई ने एस पी को आवेदन देकर राहुल के खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की गई।।सती बाई का कहना है कि ₹7 लाख में बोलोरो गाड़ी खरीदी थी। जिसके बाद राहुल ठाकुर ने टाटा की नई गाड़ी दिलाने के नाम पर बोलोरो गाड़ी नागपुर ले गया। लेकिन कई दिनों के बाद भी बोलोरो गाड़ी भी राहुल वापसी कर रहा है साथ ही 80000 पर भी फर्जी तरीके से लिये है। जिसकी शिकायत चरग॑वा थाने में करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।