मण्डला 25 जनवरी 2024
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिसलाईन ग्राउंड में जिला जनसंपर्क कार्यालय तथा पुलिस विभाग के सौजन्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्देश्य नागरिकों के मानव अधिकार एवं महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, पीड़ित केन्द्रित न्याय तंत्र स्थापित करना, जटिल प्रक्रियाओं के सरलीकरण से आपराधिक न्याय प्रणाली को सुगम तथा सुलभ बनाना तथा जेलों और सुधारगृहों से भीड़ कम कराना है।