मुस्ताक खान के अपहरण कर मोबाइल से 2 लाख के ऑनलाइन ट्रांसफर किये

मुस्ताक खान के अपहरण कर मोबाइल से 2 लाख के ऑनलाइन ट्रांसफर किये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में आज भी अपहरण कर फिरौती मांगने की घटनाएं सामने आ रही है । वेलकम, स्त्री 2 , गदर 2 जैसी लोकप्रिय फिल्म में अभिनय करने वाले बॉलीवुड स्टार मुस्ताक खान के साथ घटित हुई मुस्ताक खान के मैनेजर शुभम यादव ने बिजनौर कोतवाली में अपन का मुस्ताक खान के अपहरण कर मोबाइल से 2 लाख के ऑनलाइन ट्रांसफर किये जाने का मामला दर्ज कराया। एस पी बिजनौर अभिषेक कुमार ने बताया कि मुस्ताक खान के मैनेजर ने शिकायत में बताया कि राहुल सैनी नामक व्यक्ति द्वारा इवेंट्स में शामिल होने के लिए ने 20 नवंबर को बिजनौर बुलाया था इसके बाद इवेंट्स में शामिल होने के लिये आयोजकों द्बारा स्कॉर्पियो गाड़ी से रिसीव करने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच मुस्ताक खान को अज्ञात जगह पर ले जाया गया । इस दौरान अज्ञात तत्वों द्वारा आतंकित मुस्ताक के मोबाइल से ₹2 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही गई है। इस मामले को संज्ञान में लेकर दो टीम गठित कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना पहले भी अभिनेता सुनील पाल के साथ भी घटित हो चुकी है जिसमें अपहरण कर सुनील पाल के मोबाइल से लाखों रुपए का आनलाईन ट्रांसफर किया गया था। जिसका मामला सुनील पाल द्वारा थाने में दर्ज कर के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था।।

Comments (0)
Add Comment