जबलपुर मध्यप्रदेश –
रंजना शर्मा ने अमेठी उत्तरप्रदेश में जबलपुर पुलिस के नाम से गाड़े झंडे हैमर थ्रो,शॉटपुट थ्रो ,डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल
जबलपुर- पुलिस लाइन जबलपुर में पदस्थ महिला आरक्षक रंजना शर्मा ने अमेठी उत्तर प्रदेश में आयोजित नेशनल वेटर्न एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शॉट पुट थ्रो, हैमर थ्रो, डिस्क थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर जबलपुर पुलिस के सांथ ही जबलपुर ही नही समूचे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है।अमेठी उत्तरप्रदेश से लौटने के बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रंजना शर्मा को बधाइयां दी ।
रंजना शर्मा नेशनल ही नही इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल हो चुकी है ,वह हैमर थ्रो ,शॉटपुट थ्रो,डिस्क थ्रो तीनो ही इवेंट में अपना हुनर दिखा चुकी है ,हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए रंजना शर्मा ने बताया कि उनका अगला टारगेट थाईलैंड है जँहा इंटरनेशनल प्रतियोगिता आयोजित होने ज रही है वंहा रंजना शर्मा द्वारा जबलपुर की और से के मेजबानी करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं