राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्‍य समारोह पीजी कॉलेज में संपन्‍न

विकास खण्‍ड स्‍तर पर भी मतदाता दिवस का किया गया आयोजन

 

रेवांचल टाईम्स – जिला स्‍तरीय 14वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस समारोह कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस की अध्‍यक्षता में शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना में सम्‍पन्‍न हुआ। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, तहसीलदार शहर जीएस बैरवा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, पीजी कॉलेज के प्राचार्य बी.के.तिवारी उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्‍य अतिथि कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बैंस द्वारा सभी को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलायी गयी तथा भारत के निर्वाचन आयुक्‍त द्वारा जारी संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दौरान उन्‍होंने सभी नागरिकों एवं उपस्थित बीएलओ एवं कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण के अलावा आम निर्वाचन में प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रूप से सभी रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्‍ट्रीकरण अधि

Comments (0)
Add Comment