जबलपुर : राष्ट्रीय महिला खो खो प्रतियोगिता का होगा आयोजन
मध्य प्रदेश एमेच्योर खो खो एसोसिएशन के प्रयास से पाटन में होगी प्रतियोगितायें आयोजित
मध्य प्रदेश एमेच्योर खो खो एसोसिएशन के प्रयास से राष्ट्रीय महिला खो खो प्रतियोगिता का आयोजन पाटन में किया जाएगा यह जानकारी पत्रकार वार्ता में पाटन विधायक अजय विशनोई और खो खो एसोसिएशन के सचिव संजय यादव द्वारा दी गई पाटन विधायक अजय बिश्नोई का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के मकसद से नया प्लेटफार्म अस्मिता खेलो इंडिया के नाम से शुरू किया गया है । जिसके तहत राष्ट्रीय महिला खो खो प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर के पाटन तहसील में 5 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के कई प्रदेशों की टीमें भाग लेंगे पाटन नगर परिषद व जनपद पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इस दौरान खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। खिलाड़ियों की विदाई सनातन धर्म अनुसार कन्या पूजन के साथ प्रतियोगिता का संपन्न किया जायेगा।