आर टी आई आवेदक से 4 हजार की रिश्वत का मामला
जबलपुर केंद्र और राज्य सरकार रिश्वत को लेकर Zero tolerance की बात करती है लेकिन शासकीय अधिकारी कर्मचारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है । जिसके बाद भी शासकीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं किया जा रहा है । जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आई टी आई शाखा प्रभारी को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते र॑गे हाथों पकड़ा। सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने के एवज में आवेदक से ₹5000 की रिश्वत देने की मांग शाखा प्रभारी द्बारा की गई थी। जिसकी शिकायत आवेदक राजेश कुमार विश्वकर्मा ने लोकायुक्त एस पी से करने के बाद लोकायुक्त टीम ने आईटीआई शाखा प्रभारी विनीता विलियम्स को ₹4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।इस कार्रवाई के चलते सीएमएचओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त डीएसपी के मुताबिक राजेश कुमार विश्वकर्मा ने एसपी को शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें आईटीआई शाखा प्रबंधक विनीता विलियम्स के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने को लेकर 5000 रुपए की रिश्वत देने की बात कही गई थी। कार्रवाई करते हुए विनीता विलियम्स को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है । जिसके बाद विनीता विलियम्स के खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
शिकायतकर्ता राजेश कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक विनीता विलियम द्वारा बेवजह की रिश्वत मांगी जा रही थी जिससे परेशान होकर लोकायुक्त एस पी को शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई थी।