Jabalpur:- लाखों रुपए के सोना चांदी के आभूषण जप्त
सूने घर में चोरों ने बोला था धाबा
गढ़ा पुलिस ने शतिर चोरों को गिरफ्तार का चोरी का खुलासा किया गढ़ा सी एस पी के मुताबिक खेमी मंदिर गढ़ा निवासी अनिल जैन के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर सोने चांदी के आभूषण सहित नगद रुपए चुरा ले गए थे। अनिल जैन ने थाने में मामला दर्ज कराया था । जिसमें सोने चांदी के जेवर सहित नगद कुल 17 लाख रुपए की चोरी होने की बात कही गई थी। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख रुपए के सोने चांदी सहित नगद रुपए बरामद कर लिए गए हैं । वही एक आरोपी फरार है जिस की तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।।