लापरवाही पर उतारू राजस्व विभाग मामला तहसील नैनपुर का, कई तरह के लटके हैं काम….

रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में राजस्व विभाग अंतर्गत अनेक तरह के कार्य लटके हुए हैं जिनका निराकरण तेजी के साथ नहीं किया जा रहा है निराकरण की कोई समय सीमा भी तय नहीं की जा रही है यही वजह है कि अनेक लोग राजस्व विभाग से परेशान हैं मामला मंडला जिले की तहसील नैनपुर का बताया जा रहा है चर्चा चल रही है कि नायब तहसीलदार के राजस्व कार्यालय में खसरा अपडेशन सहित कई तरह के कार्यलंबित पड़े हुए हैं यहां पर तेजी से समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से लोग परेशान हैं यहां पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जाए कि आखिरकार समस्याओं को यहां पर लटका कर क्यों रखा जाता है जांच की मांग की गई है। संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग शासन प्रशासन से अनेक लोगों ने की है।

Comments (0)
Add Comment