जबलपुर – लायंस क्रिकेट कप टूर्नामेंट, शनिवार को खेले गए 5 मैच
टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 जनवरी को होगा संपन्न
क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से विधान हॉस्पिटल और डी इंडिया न्यूज़ के तत्वावधान में सदर स्थित शिवाजी ग्राउंड में 2 जनवरी से 9 जनवरी तक लायंस क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को पहला मैच इंडियन लायंस और गुड मॉर्निंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें इंडियन लाइंस ने 33 रन से जीत हासिल की पहले बैटिंग करते हुए इंडियन लायंस ने 85 रन का टारगेट दिया। वहीं दूसरा मैच दर्जी एम एम के और डुमना वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें दर्जी एम एम के ने 69 का टारगेट दिया। लेकिन डुमना वॉरियर्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
लायंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की 32 टीम में हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा जिसमें विजेता टीम को 71 हजार और विजेता टीम को 41 हजार की राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।