विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ को दी गई जानकारी
देश में ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से कई लोगों को लाखों रुपए का ठगी साइबर क्राइम करने वाले लगा रहे हैं। इसी विषय को लेकर हितकारिणी विधि महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ राजेश कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर प्रो डॉ मनोज सिन्हा, पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय और महाकोशल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अलकेश चतुर्वेदी मौजूद रहे। सेमीनार के दूसरे चरण में मुख्य अतिथि जिला जज मनीष सिंह ठाकुर, विशिष्ट अतिथि रादुविवि के विधि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अश्विनी कुमार जायसवाल, उपस्थिति थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को साइबर सेल के विशेषकों द्वारा साइबर फ्रॉड और साइबर अरेस्ट से बचने के तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही किसी प्रकार के कॉल आने पर पुलिस को शिकायत करने के साथ राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर पर फिर शिकायत करने की जानकारी विद्यार्थियों और कॉलेज के स्टाफ को दी गई