वर्षो से अधूरे पंचायत भवन को पूर्ण होने का इंतजार ग्राम में कई निर्माण कार्य वर्षो से अधूरे, सो रहे निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने वाले जिम्मेदार

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – जनपद पंचायत करंजिया की ग्राम पंचायत भुसंडा में तीन वर्षो पूर्व पन्द्रह लाख की लागत से स्वीकृत नवीन पंचायत भवन का निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत के उदासीन रवैए के कारण आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। ग्राम के विकास के लिए बर्ष 2021 में लाखो की लागत से नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था जिससे की ग्राम के लोगो को पंचायत स्तर की बैठक,ग्रामसभा या अन्य आयोजनों के लिए एक समुचित व्यवस्थित स्थान मिल सके।पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के लिए भी बेहतर दफ्तर की उपलब्धता हो। परंतु भवन निर्माण की जिम्मेदारी जिन कंधो पर सौंपी गई हैं उन्ही जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते ग्राम के ग्रामीणों को बेहतर भवन का सपना आज भी अधूरा है हालाकि इस निर्माण की नीव ग्रामपंचायत द्वारा एक वर्ष पूर्व रखी जा चुकी है।भवन के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी ग्रामपंचायत को बतौर प्रथम किस्त तीन लाख साठ हजार रुपए की राशि भी प्राप्त हो चुकी है जिसमे से लगभग दो लाख रुपए की राशि निर्माण एजेंसी ने भवन के निर्माण में सामग्री क्रय किए जाने हेतु दर्शाया है भवन की वस्तुस्थिति वर्तमान में सिर्फ प्लंथ लेबल का कार्य ही हुआ है उक्त कार्य को हुए साल भर से भी ज्यादा का समय बीत गया और राशि शेष होने के बावजूद ना जाने किस मकसद से सरपंच सचिव के द्वारा अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण नही कराया जा रहा।ऐसा नही है की ग्राम पंचायत में सिर्फ एक ही निर्माण कार्य लंबित है इस ग्रामपंचायत में जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है ग्राम के कई स्थानों पर अनेक कार्य अधूरे पड़े हुए हैं चाहे वह सी सी सड़क निर्माण हो या पाइप पुलिया का निर्माण हो ।अधूरे निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के गली मोहल्ले में आसानी से देखने को मिल जाएंगे।लापरवाह पंचायत प्रबंधन के साथ साथ निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने वाले जनपद के अधिकारी और तकनीकी अमला भी वर्षो से अधूरे निर्माण कार्यों के लिए बराबर जिम्मेदार हैं परंतु मामला यही इसलिए थम जाता हैं की दोनो पक्षों की साठ गांठ मजबूत हो तो भय किसका।अधूरे पड़े विकास कार्यों से ग्राम के अन्य निर्माण कार्यों को भी गति नही मिल पा रही हैं शासन का लाखो रुपया खर्च होने के बाद भी ग्राम का विकास तेजी से नही हो पा रहा।

Comments (0)
Add Comment