विगत 6 महीने से सूचना का अधिकार अधिनियम का नही दे रहे जवाब खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंडला अधिनियम की उड़ रही है धज्जियाँ

मामला जिले में संचालित दवाई दुकानों और फार्मासिस्ट के दस्तावेजों से संबंधित है, राज्य सूचना आयोग मैं की गई है द्वितीय अपील

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, आदिवासी बाहुल्य जिले में विभाग के प्रमुख सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की खुली धज्जियां उड़ाई रहे है, कही उनके द्वारा किये गए सरकारी धन में भ्रष्टाचार उज़ागर न जाये इस कारण जानकारी देने में क़ी जा रही अनाकानी वही उनके वरिष्ठ अधिकारी जो कि प्रथम अपीलीय अधिकारी है वह भी अपने अधीनस्थ पदस्थ अधिकारी के ही पक्ष में की जाती है सुनवाई आज जिले सूचना अधिकार अधिनियम 2005 केवल नाम मात्र के लिए अधिनियम कहा जा रहा है, सरकार चाहती है कि उनके द्वारा जो योजनाएं जनता के लिए क्रियान्वयन की जा रही है क्या वह सही हाथों में पहुँच रही है, पारदर्शिता के चलते अधिनियम बनाया गया पर अब वह केवल नाम मात्र का अधिनियम बन के राह गया हैं।


वही जानकारी के अनुसार एमपी फार्मासिस्ट एसोसिशन के आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर त्यागी जल्द कर सकते है मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव के साथ बैठक
वही सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत विधि सम्मत सभी आवश्यक शुल्क के साथ आवेदन देने एवं स्मरण पत्रों के पश्चात भी संबंधित कार्यालय प्रमुख के द्वारा यहां पर सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शासकीय नियम निर्देशों को परे रख अपने फर्जी वाडा और भ्रष्टाचार को छिपाने की नियत से कभी भी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगे गये प्रमाणित दस्तावेजों को देने से हमैशा परहेज कर रहे हैं वहीं अपनी नियुक्ति दिनांक से लेकर पूरी कार्य अवधि मैं किये गये फर्जी वाडा और भारी काली कमाई, भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ न हो एवं लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू, सीबीआई जैसे स्वतंत्र एजेंसियों से निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच होने के डर से यहां पर सूचना के अधिकार अधिनियम की खुली धज्जियां उड़ाकर मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग, मध्यप्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार के ऐसे तमाम सख्त नियम निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है बल्कि आवेदन कर्ता को गुमराह कर अपना बचाव करते देखे जा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला मण्डला का सामने आया है। आवेदन कर्ता ने जिला कलेक्टर मण्डला, जिला पुलिस अधीक्षक मण्डला, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार भोपाल, राज्य सूचना आयोग भोपाल, संचालक स्वास्थ्य सेवा भोपाल एवं औषधि प्रशासन भोपाल के नामों से प्रेषित आवेदन पत्र में बताया गया है कि जिला उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग मण्डला मैं पदस्थ लोक सुचना अधिकारी के द्वारा आवेदकों को सुचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मांगी गई जानकारी भी नहीं दी जाती है, यहां पर अपनी ढपली अपना राग को चरितार्थ करते हुए जन हित से सरोकार रखनी वाली जानकारी नहीं दी जा रही है, आवेदन मैं उल्लेख किया गया है कि मण्डला जिले में बिना फार्मासिस्ट की उपस्थिति में मेडीकल स्टोर/ दवाई दुकाने धड़ल्ले से चल रही है वहीं शासन से बगैर पंजीयन किये रातों रात करोड़ पति बनने की लालसा लिये मेडिकल स्टोर्स चारों तरफ शासकीय नियम निर्देशों को परे रख संचालित हो रहे हैं, और संबंधित विभाग आज भी सब कुछ जानने के पश्चात ऐसे गैर कानूनी मेडिकल स्टोर्स एवं बगैर फार्मासिस्ट के चल रही दवाई दुकानों पर कोई भी निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच और कार्यवाही नही कर रहा है। यहां पर ऐसी अनेक दवाई दुकाने है जहां पर बाहरी डाक्टर बुलाकर अपने मेडिकल दवाई दुकान मैं एक सामानांतर डाक्टरी क्लीनिक खोल कर अपना व्यापार को बढ़ावा दिया जा रहा है, जहां पर मनमर्जी के चलते, महंगी महंगी अंग्रेजी दवाइयां बेची जा रही है जिसकी कोई भी अनुमति मध्यप्रदेश सरकार और संबंधित विभाग से नहीं ली जाती है, जो कि केन्द्र सरकार, मध्यप्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइड लाइन के विपरित है। यहां पर नियम कानूनों को धता बता कर अपना आर्थिक ग्राफ बढ़ाने की मंसा लिये गरीबों और आम जन समुदाय का खुला शोषण बदस्तूर जारी है। औषधि प्रशासन मण्डला मैं पदस्थ अधिकारी अपने मन मर्जी और मण्डला, डिन्डौरी, जबलपुर तीन – तीन जिलो का प्रभार होने की वजह से जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अधिकारी द्वारा एक औषधि निरीक्षक के प्रभार में एक से अधिक जिलों का प्रभारी बनाने का बहाना कर संरक्षण दिया जा रहा है सुचना का अधिकार अधिनियम में प्रथम अपील उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग मंडला को भेजने पर लोक सुचना अधिकारी द्वारा अपीलों को अपीलीय अधिकारी के साथ सांठगांठ कर रफा-दफा करने के प्रयास किए जा रहे हैं अपीलकर्ता के आवेदनों को कार्यालय के अधिकारी द्वारा दरकिनार कर ऐक्ट कि धज्जियां उड़ाई जा रही है यहां पर चारों तरफ निरंकुशता दिखाई दे रही है। जिले के ड्रग निरिक्षक द्वारा कैमिस्ट दलालों द्वारा मिल कर डरा धमका कर मोटी रकम वसूल कि जा रही है जो रिटेल मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा रकम नहीं पहुंचाई जाती उनपर झुठी कार्यवाही कि जाती है इन अधिकारियों के संरक्षण में एक पंजीकृत फार्मासिस्ट के पंजीयन प्रमाण पत्र क्रमांक पर एक से अधिक रिटेल मेडिकल स्टोर लायसेंस जारी कर संचालित कि जा रही है जिसमें अधिकारी द्वारा गैर फार्मेसी योग्यता धारी अवैध रूप से संचालित किये गये रिटेल मेडिकल स्टोर संचालक को संरक्षण दिया जा रहा है और साथ ही साथ ऐसे लोगों को अवैध रूप से डिप्लोमा इन फार्मेसी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश करने और रिटेल मेडिकल संचालन में संरक्षण दिया जा रहा है आखिर सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत संबंधित विभाग से जन हित से सरोकार रखने वाले तमाम दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आवेदन कर्ता ने प्रथम अपील के पश्चात द्वितीय अपील राज्य सूचना आयोग भोपाल में अपील की गई है अगर यहा पर भी मांगी गई जानकारी नहीं मिलती है तो हाईकोर्ट मैं जन हित आचिका दायर की जायेगी। और साथ ही साथ निकट भविष्य पर माननीय सर्वोच्च न्यायलय पर भी याचिका के माध्यम से प्रदेश पर चल रहे स्वास्थ्य के क्षेत्र पर भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा ।

इनका कहना है…
मंडला जिले पर पदस्थ औषधि निरीक्षक के द्वारा फैले हुए भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है,
जल्द ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर उक्त जिले पर स्थित औषधि कार्यालय पर उच्चस्तरीय जांच कराने का निवेदन कर अपराधियों को जेल पहुंचाने का काम करेंगे ।
राजवीर त्यागी भोपाल
आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष
एमपी फार्मासिस्ट एसोसिशन

Comments (0)
Add Comment