विजयदशमी के बाद विजय नगर जबलपुर का दशहरा चल समारोह

श्री साईं हॉस्पिटल के तत्वाधान में स्वागत मंच के साथ विशाल भंडारा का आयोजन

मुख्य दशहरा चल समारोह विजयदशमी पर निकाला जाता है जिसके उपनगरी क्षेत्रों के दशहरा चल समारोह निकले जाते हैं इसी कड़ी में विजयनगर दशहरा चल समारोह धूमधाम के साथ एकता चौक से प्रारंभ हुआ इस दौरान श्री साईं हॉस्पिटल के संचारक डॉ जी आर भगत डॉ पूजा भगत के द्वारा अस्पताल के समक्ष स्वागत मंच लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन कर चल समारोह के दौरान भगवान श्री राम, माँ सीता, प्रभु हनुमान का पूजन अर्चन के साथ और दुर्गा प्रतिमाओ का भी पूजन अर्चन डॉक्टर जी. आर. भगत सहित श्री साईं हॉस्पिटल परिवार के सदस्यों द्वारा कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया

इस मौके पर डी इंडिया न्यूज़ के सुनील दास सहित स॑जय चौबे,  हरिश पटेल, बब्लू रजक, रामा त्रिपाठी, रिकू अहिवार, के के वर्मा, विनोद सिंह आदि
डी इंडिया न्यूज़  के सदस्यों का सम्मान भी किया गया

डॉक्टर जी. आर. भगत का कहना है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी चल समारोह में शामिल दुर्गा प्रतिमाओं का पूजन अर्चन कर स्वागत किया गया है साथ ही भंडारे के माध्यम से मां के प्रसाद का वितरण भी किया जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया

अवसर पर श्री साईं हॉस्पिटल परिवार के सभी सदस्यों सहित चिकित्सा जगत के वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद रहे|

#bhakti#breakingnews#sadhana
Comments (0)
Add Comment