रेवांचल टाईम्स – मवई विकास खंड के शासकीय हाई स्कूल हर्राटोला में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों की विदाई समारोह संपन्न l इस दौरान विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l इस अवसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा .करन सिंह मरावी सरपंच बांदरबाड़ी, विशिष्ट अतिथि मा. सुखमन सिंह धुर्वे जनपद सदस्य , ओमप्रकाश मरावी सरपंच भीमडोंगरी, संस्था प्रमुख और प्राचार्य मा. रविन्द्र भासंत जी, दशरथ मरावी, श्यामलाल धुर्वे, उमेश श्रीवास, तुला राम चौहान, संजय राठौर, सोहन धुर्वे, राजेंद्र मरकाम, दिलीप मीणा, ललिता बघेल, लता टेकाम, सरस्वती मरकाम, में भाव सिंह पंद्रे, मायाराम मरकाम, शाला परिवार के सभी सदस्य एवम विद्यार्थी, अभिभावक, इत्यादि सभी ग्रामीण जन उपस्थित l