जबलपुर – लीज मामले को लेकर विधायक ने विधानसभा में रखी अपनी बात#dindianews

नगर निगम उपायुक्त को हटाने का आदेश नगरीय प्रशासन म॑त्री ने दिये सख्त कार्रवाई के आदेश

जबलपुर – लीज मामले को लेकर विधायक ने विधानसभा में रखी अपनी बात

नगर निगम उपायुक्त को हटाने का आदेश नगरीय प्रशासन म॑त्री ने दिये सख्त कार्रवाई के आदेश

जबलपुर भारतीय जनता पार्टी विधायक अभिलाष पांडे ने विधान सभा में बजट सत्र के दौरान लीज के मामले को लेकर ध्यानाकर्षण के दौरान अपनी बात रखी।।यह जानकारी पत्रकार वार्ता में विधायक अभिलाष पांडे द्वारा दी गई। विधायक के मुताबिक बजट सत्र की बैठक के दौरान सदन में लीड होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने को लेकर नगरी प्रशासन विभाग से जवाब मांगा गया। जबलपुर के क्षेत्रो में लंबे समय से भूमि को फ्री होल्ड नगर निगम द्वारा नहीं किया जा रहा। जिससे भू स्वामियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसी बात को लेकर सदन में बात रखी गई है । वहीं नगर निगम के प्रभारी उपायुक्त ने 25 से 30 लीज होल्ड को फ्री होल्ड चुपचाप तरीके से कर दिया गया है । वही 3 सौ से ज्यादा प्रकरणों पर लंबे समय से किसी प्रकार की कार्रवाई नगर निगम के अधिकार द्धारा नहीं की जा रही है। इसी विषय को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम आयुक्त जबलपुर को लीज मामले के प्रकारणो को निपटने के साथ प्रभारी उपायुक्त को हटाने का भी आदेश जारी करने के साथ 7 दिन के अंदर आयुक्त से जवाब मांगा है। वही भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड, सुभद्रा कुमारी चौहान , सरस्वती दयानंद सरस्वती वार्ड ,राम मनोहर लोहिया वार्ड स्थित फ्लैटो से नगर निगम के द्वारा हस्तांतरण शुल्क लिया जा रहा है । जिससे 15 हजार परिवारों को बेवजह आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा । इन सभी बातों को विधानसभा के अंदर बात रखी गई है ।

Comments (0)
Add Comment