4 लोगों की मौत और कई लोग गभीर रूप से घायल…
टिमरी ग्राम में पाठक परिवार और साहू परिवार के बीच कई सालों से विवाद चल रहा…
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी….
पाटन थाना अंतर्गत नूनसर टिमरनी गांव में ब्राह्मण परिवार दुबे, पांडे, पाठक परिवार द्वारा लंबे समय से साहू परिवार द्वारा अवैध गतिविधियों का विरोध किया जा रहा था। कई बार सामाजिक तौर पर उन्हें रोकने की प्रयास किए गए। पुलिस तथा प्रशासन को भी इस बात की शिकायतें की गई लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। पिछले तीन दिनों से यह विरोध लगातार तेज हो गया था और सोमवार को चाय की दुकान पर मामूली सी बात से शुरुआत हुई और कहा सुनी होते तक मामला मारपीट में तब्दील हो गया। घटना में अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक तथा समीर दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश दुबे और विपिन दुबे के अलावा दो अन्य गंभीर रूप से घायल होना बताए जा रहे हैं। पाटन इलाके में एक साथ चार हत्याएं होने के बाद में जबलपुर में सनसनी व्याप्त हो गई और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत काफी तादाद में बल मौके पर रवाना हो गया है।
राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस के द्वारा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते आये दिन जिले में आपस में खूनी संघर्ष ,हत्या, लूट, चोरी की घटनाएं बढ़ रही है । पुलिस का खोब नहीं होने से नूनसर पुलिस चौकी अंतर्गत टिमरी ग्राम में आपसी विवाद के चलते दो पक्षो में खूनी संघर्ष में एक पक्ष के चार लोगों की मौत हो घटना स्थल पर हो गई।और कई लोग गभीर रूप से घायल हो गए । इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों और क्षेत्रीयजनों द्वारा मुख्य मार्ग पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । जिसकी सूचना मिलने पर पाटन विधायक,कलेक्टर, एस पी, पाटन पुलिस और नुनसर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामला को शा॑त कराया। इस घटना को लेकर मृतक के पिता का कहना है कि मोहन साहू का बेटा बॉबी साहू आए दिन खेत में जुआ खिला था । जिसको लेकर बेटा चंदन और मनीष पाठक ने जुआ नहीं खिलाने की बात कही थी इसी बात को लेकर बाबी साहू ने अपने पिता मोहन साहू सहित अन्य लोगों द्वारा हथियारों से हमला कर दिया गया। जिससे चंदन ,मनीष की मौत घाटन स्थल पर हो गई।।
एस पी स॑पत उपाध्याय के मुताबिक नुनसर पुलिस चौकी अंतर्गत टिमरी ग्राम में पाठक परिवार और साहू परिवार के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। जिसके चलते फिर से विवाद होने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथियार चलाने से घटना स्थल पर चार लोगों की मौत हो गई । साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है । पुलिस ने बयानों के आधार पर प्रारंभिक जांच कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाटन विधायक अजय बिश्नोई ने घटना स्थल पर पहुंचकर एस पी से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए वहीं विधायक ने शासन और पुलिस प्रशासन के कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाकर इस तरह की घटना की निंदा की है।
4 लोगों की हुई मौत पुलिस ने किया मामला दर्ज