रेवांचल टाईम्स – विगत दिवस मंडला की प्रतिष्ठित होटल उत्सव रेस्टोरेंट कटरा रोड मंडला में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की मंडला इकाई की मासिक बैठक संपन्न हुई।
जिलाध्यक्ष नितिन राय ने बताया वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संदेश जैन, संभाग अध्यक्ष संजय साहू और वरिष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामजी अग्रवाल की सहभागिता और नेतृत्व में उपरोक्त बैठक आयोजित हुई।
सभी अतिथियों का स्वागत, तिलक वन्दन के साथ स्वल्पाहार के पश्चात बैठक प्रारंभ हुई । प्रदेश महामंत्री संकेत जैन ने कहा- मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसमे 50000 से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं ।जिसकी कार्यकारिणी हर जिला, विकास खंड, तहसील और ग्राम पंचायत अर्थात शहर हो या ग्रामीण सभी क्षेत्र के लोग जुड़े हुए हैं। और ये हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 18 करोड़ रुपए राशि की लागत से पांच मंजिला बड़ा भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसका लाभ सभी सदस्यों को मिलेगा । जिसमे सभी सदस्यों के सहयोग से 13 करोड़ की राशि एकत्रित हो चुकी है। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है संभवतः अगले वर्ष तक उद्घतान भी हो जाए । शेष राशि हेतु हम सबको एकजुट होकर प्रयास किए जाने की जरूरत है।
संभाग अध्यक्ष संजय साहू ने कहा अब मंडला जिला की कार्यकारिणी के कुछ रिक्त पदों की पूर्ति कर सबके सदस्यता फॉर्म आजीवन सदस्यता राशि भी प्रदेश कार्यालय में जमा किया जाना है। वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर में प्रकाशित हर जानकारी का अध्ययन सबको करना चाहिए । हर माह के तय कार्यक्रम हेतु अलग-अलग प्रभारी बनाया जाना जरूरी है।
जिला सचिव रंजीत कछवाहा ने उपरोक्त बैठक का संचालन किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा- आगामी समय में मंडला में प्रदेश स्तरीय बड़ी बैठक के आयोजन किए जाने की मंशा है। जिसमे पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों की सहभागिता रहेगी और हमारा संगठन मंडला जिला में समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ा संगठन बनकर उभरे मंडला के 9 विकासखंड से 900 सदस्यों को आगामी तीन वर्षो में जोड़कर समाजसेवा के कार्यों में एकजुट होकर हर माह मिलकर समाजसेवा के क्षेत्र में हर विकासखंड में नियमित मासिक कार्यक्रम आयोजित करते रहें ऐसी योजना है।
उपरोक्त बैठक में संरक्षक सुधीर कसार, कोषाध्यक्ष सुदीप ब्रजपुरिया, जिला महामंत्री- जगदीश राय, युवा नगर अध्यक्ष- अजिताभ राजा मोदी, उपाध्यक्ष बब्बल खरया, मंत्री- ब्रजेश चौरसिया, मंत्री अशोक सोनी भी उपस्थित रहे।