रेवांचल टाईम्स – मंडला, विकास खंड मोहगांव के ग्राम सुड़गांव में आयोजित हुआ इन दिनों विकास खंड मोहगांव के आदीवासी बहुल्य छेत्रों में शैला कार्यक्रमों कि धूम है- और पूर्बजों के समय से माघ मास में प्रतिवर्ष मूलनिवासी समुदाय के द्वारा शैला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते अभी विकास खंड मोहगांव के विभिन्न ग्रामों में लगातार- प्रतिदिन किसी ना कीसी गांव में शैला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है – यह उत्सव मूलनिवासी समाज के पुरखों पूर्वजों के समय से चला आ रहा है इस उत्सव में महिलाए आपस में रीना कर्मा- तो बंही पुरुष वर्ग शैला कर्मा गीत गाकर न्रत्य करते हैं- इस दौरान सभी लोग अपने पारम्परिक बैस भूसा में इस उत्सव में शामिल होते हैं- और इनका यह न्रत्य बडा ही आकर्षक एवं मनमोहक होता है- इसे देखने के लिए आसपास से लेकर दूरदराज के लोग काफी संख्या में आते हैं- विकास खंड मोहगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुड़गांव में आयोजित शैला पर्व में स्थानीय लोगों ने बडा हि मनमोहक एवं सराहनीय न्रत्य प्रस्तुत किए जिसे देखकर आमजन से लेकर खास लोग इस आदीवासी शैला न्रत्य का जमकर सराहना कर रहे हैं- बता दें कि ग्राम सुड़गांव में- शैला, रीना, कर्मा, ददरीया,आषिस नृत्य आज भी संरक्षित है- जिसकी प्रस्तुति गांव के महिला एवं पुरुष वर्ग हर साल शैला महोत्सव में देते हैं- और प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुड़गांव ग्राम वासियों ने अपनी पुरखों की संस्कृति को संरक्षित रखते हुए शैला उत्सव मनाया जो पूरे छेत्र के लिए आकर्षंण का केंद्र था – चार दिन चले इस आयोजन में पुरे गांव के लोगों ने जमकर आनंद उठाया।