शैल्वी अस्पताल के डॉक्टर ने वृद्ब दंपति के साथ की अभद्रता 

शैल्वी अस्पताल के डॉक्टर ने वृद्ब दंपति के साथ की अभद्रता 

जबलपुर:- शैल्वी अस्पताल विजय नगर जबलपुर के डॉक्टर ने वृद्ब दंपति के साथ अभद्रता किए जाने और अधिक फीस लेने को लेकर दंपति ने कलेक्टर से डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर आवेदन सौपा ।। प्रसन्न कुमार जैन का कहना है कि एक हाथ में दर्द होने को लेकर उन्होंने शैल्वी अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास सावला से परार्मश लिया था । डॉक्टर ने देखने के बाद एक हाथ में दो जगह पर बेल्ट लगाये। वही अप्रैल के महीने में दोबारा डॉक्टर विकास सावला के पास जाने के बाद पर्ची में साफ़ शब्दों में दवा सहित अन्य जानकारी लिखाने की बात कहने पर डॉक्टर विकास भड़क गये और अपने रूम से बाहर निकाल दिया। साथ ही 41,000 का बिल,
बेल्ट और डॉक्टर से परामर्श लेने के नाम पर वसूला गया है । डॉक्टर द्बारा अभद्रता करने और अधिक फीस लेने को लेकर कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर डॉक्टर विकास सावला पर कार्रवाई करने की मांग की है।।

Comments (0)
Add Comment