दैनिक रेवांचल टाइम्स …कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सोमवार को नर्मदागंज डेमघाट में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें उत्कृष्ट रंगोली के विजेता बालिकाओं को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें शालिनी बसेस, रूकमणी, खुश्बू यादव, अनामिका यादव, समीक्षा बर्मन, तनु ताम्रकार, प्रांजली ताम्रकार एवं शालिनी सोनी ने प्रथम स्थान, खुश्बू अग्रवाल, सौम्या नामदेव एवं हर्षिता भलावी को द्वितीय स्थान, दीपांजली बसेस, दिव्या व योगिता ताम्रकार ने तृतीय स्थान एवं पावनी चौरसिया, रूद्रिका नामदेव, ऋतु,दिया, डिंकी बर्मन व शुभी पटेल को सात्वंना पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा।