श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, जबलपुर मे अध्ययनरत बी फार्मेसी के विद्यार्थियों ने आज उष्ण कटिबंधीय वन अनुसन्धान केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण कर ज्ञान वर्धक एवं कई रोचक जानकारी प्राप्त की। संस्था के प्राचार्य डॉ रीतेश यादव ने बताया कि इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियों के प्रायोगिक ज्ञान एव कौशल विकास मे अहम भूमिका निभाते हैं। श्री राम ग्रुप के संस्थापक श्री आर के करसोलिया जी ने छात्रों और समस्त स्टाफ को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस शैक्षणिक भ्रमण के क्रियान्वयन मे प्रो. सीमा अग्रवाल , प्रो. आकांक्षा जेठमल, प्दिलेंद्र पटले, अंजली नामदेव , नपीसा मंसूरी , सृजन पांडे, मयंक सिंह ठाकुर की विशेष भूमिका रही।