रेवांचल टाईम्स – मंडला, विद्या भारती महाकौशल प्रांत द्वारा 13 मई से आयोजित शिशु वाटिका सामान्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन 28 मई को जिला क्रेंद मंडला में संपन्न हुआ। आपको बता दें की प्रांत के इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग मे 8 संभाग के 24 जिलों से नगरी व ग्राम भारती के 65 प्रशिक्षार्थी ने ई सी सी ई पैटर्न पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रांत की 8 प्रशिक्षित दीदीयो के द्वारा गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पूर्णतया आवासीय रहा। उक्त कार्यक्रम में विद्या भारती मध्य क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ आनन्द जी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मात्र शक्तियों को संबोधित करते हुए प्रथम गुरु मां से बच्चे को जो पारिवारिक वातावरण में संस्कार व ज्ञान प्राप्त होता है उसकी जीवंत श्रृंखला शिशु मंदिर की शिक्षा पद्धति में है जिसमें सीखने पर विशेष जोर दिया जाता है वर्तमान मे आवश्यकता संस्कार युक्त शिक्षा की है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रारंभिक क्षेत्र की शिक्षा के मध्य क्षेत्र के प्रमुख रामबहोरी पटेल रानी दुर्गावती शिक्षा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनायक रामचंद्र तांबे वर्ग कार्यवाहीका संतोषी सोनी विशिष्ट अतिथि की एवं शिशु वाटिका के क्षेत्र प्रमुख प्रभात सिंह ने विशिष्ट अतिथि श्रृंखला को सुशोभित किया वहीं बता दें की 10 शिक्षार्थी दीदियों ने लिखित परीक्षा के मूल्यांकन में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया हैं जिसमें प्रथम स्थान पर मंडला विद्यालय से श्रीमती शिखा दुबे रहीं। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम संध्या में सभी शिक्षार्थी दीदियों ने संस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिशु मंदिर की शिक्षण विधि की सराहना करते हुए कहा कि आज समाज में छाई कुरीतियों वह बढ़ती व मनुष्यता को रोकने के लिए संस्कारी शिक्षा व व्यक्ति का निर्माण आवश्यक है तो अन्य अतिथियों और समिति के सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शिक्षार्थी दीदियों और आचार्यों को विद्यालय की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर समस्त प्रशिक्षण आरती एवं प्रशिक्षितों को स्मृति चिन्ह शिवम विद्यालय की इस्मारिका स्वर्ण विहान देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सभी को सम्मानित करते हुए वर्ग के सर्व व्यवस्था प्रमुख श्री अरविंद शर्मा जी व्यवस्थापक राजेश ज्योतिषी प्रफुल्ल मिश्रा जी संजय मिश्रा पूरन सिंह ठाकुर जी योगेश श्रीवास्तव जी विनोद सुरेश्वर ,रामास्र्य चन्दरौल रेखा चौरसिया जी आदि समस्त समिति के पदाधिकारी का सहयोग अविस्मरणीय रहा।
विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दिदियो की वेदों की सशक्त मेहनत के प्रयासों से वर्ग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था प्रचार्य कमलेश अग्रहरि ने सभी का साधुवाद व्यक्त किया एवं सभी से अपेक्षा की भविष्य एसे ही विद्यालय परिवार का सहयोग प्रदान करते रहे।