रेवांचल टाईम्स – मंडला, सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला द्वारा श्रीराम मंदिर पड़ाव से 22 जनवरी को निकली वाहन रैली।
माननीय केबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी ने भगवा ध्वज दिखाकर वाहन रैली का किया शुभारंभ।
वही मंडला नगर उपनगर का पूरा भ्रमण किया गया जगह जगह से बीच में रामभक्त जुड़ते हुए दो पहिया वाहनों की संख्या 1000 से भी बढ़ती गई। भगवा ध्वज लिए, पगड़ी, डी जे में रामसंगीत, युवाओं द्वारा राम मय जय घोष के साथ वाहन रैली का जगह जगह हुआ स्वागत।
मातृशक्तियोँ ने बढ़चढकर की हिस्सेदारी।इस दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ढेर सारे आयोजन से पूरा मंडला अयोध्या की तरह भगवमय और राममय हो गया । अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा के कारण अनुशासन के साथ बेहतरीन समय प्रबंधन के चलते तेज गति से भी दूरी तय कर पूर्व निर्धारित
तय समय 12 बजे किया समापन और 12:20 बजे तय मुहूर्त में श्रीराम मंदिर पड़ाव में सौ से ज्यादा रामभक्तों ने किया पूजन। उसके बाद भंडारा चलता रहा । रैली के समापन पर सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन, सहभागी सहयोगी रामभक्तों को आभार व्यक्त किया।