जबलपुर – समाज वादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव का जबलपुर आगमन #dindianews
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर लगे कई गंभीर आरोप
समाज वादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव का जबलपुर आगमन हुआ इस दौरान सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारी द्वारा स्वागत अभिनंदन भी किया गया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान मनोज यादव का कहना है कि आरटीओ के आरक्षक सौरभ शर्मा के पास भारी मात्रा में सोना सहित करोड रुपए मिले थे इस मामले में भाजपा के कई लोग शामिल हैं जिसका खुलासा प्रदेश सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है । वहीं पूर्व मंत्री और विधायक संजय पाठक ने भी पद का दुरुपयोग करके सहारा की 1 हजार एकड़ जमीन बहुत ही कम कीमत पर खरीदी गई । इन सभी बातों को लेकर पार्टी द्वारा आवाज उठाई जा रही हैऋ वहीं जबलपुर में निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ भी समाज वादी पार्टी के पदाधिकारी शासन प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग करते आ रहे हैं। जिसके बाद भी निजी अस्पतालों पर वैधानिक कार्रवाई आज तक नहीं की जा रही है । इन सभी बातों को लेकर आगामी दिनों में भी पार्टी द्वारा आंदोलन प्रदर्शन किए जाएंगे।।