दैनिक रेवांचल टाइम्स डिडोरी आनंदम दीदी कैफे डिंडोरी में आयोजित किये जा रहे संस्कार समर कैंप के तहत आज प्रतिभागी बच्चों को महिला थाना, जिला कोतवाली और जनपद पंचायत कार्यालय डिंडोरी का भ्रमण कराया गया।
महिला थाना में उपनिरीक्षक ओम सिंह ठाकुर ने बच्चों को महिला थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। यातायात थाना में दीपमाला नागले ने यातायात नियम से सम्बंधित आवश्यक जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराई। जिला कोतवाली में अनुराग जामदार ने पुलिस की कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है।
समर कैंप के बच्चों को पुलिस की गतिविधियों से अवगत कराकर जनपद पंचायत कार्यालय ले जाया गया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत डिंडोरी निखिलेश कटारे ने बच्चों को त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की जानकारी दी। बच्चों के साथ जिला योजना अधिकारी ओ.पी सिरसे, खंड विस्तार अनवेशक अभिषेक बंसल, एमआरसी श्रीमती श्रुति गुप्ता, बीआरसी अरुण चौबे, श्रीमती मंजूषा शर्मा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती ओजस्वीता वर्मन, उपयंत्री मुकेश पटेल, पूरन सिंह सांड्या, यशवंत सहित अन्य प्रशिक्षक शामिल रहे।