जबलपुर – गैरीसन मैदान में युवक का शव मिलने का मामला, सांड के हमले से हुई थी मौत #dindianews
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
कैंट थाना क्षेत्र स्थित सदर के गैरीसन मैदान में व्यक्ति का शव मिलने के मामले में पुलिस उसकी पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी है। इसी बीच पुलिस के पास एक वीडियो पहुंचा है। जिसमें युवक को सांड द्वारा उठाकर पटकते हुए नजर आ रहा है। पुलिस अभी यह पता लगाने में लगी है कि मृतक कौन था और कहां का रहने वाला था। वायरल वीडियो में मृतक शराब के नशे में मैदान में सांड को छेड़ने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान सांड ने व्यक्ति को उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक शराब के नशे में युवक सांड के छेड़छाड़ कर रहा था सांड के हमले में उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।