सामुदायिक पुलिस के तहत जरूरतमंदों को बांटा कंबल, पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं थाना चौकियों में लगातार विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं। जिसका उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच समन्वय बनाना व आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर शासन द्वारा लागू किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण एवं सुदुर अंचलों में निवास करने वाले आमजन तक पहुंचाना एवं उनका लाभ दिलाया जाना हैं। आज दिनांक को थाना मवई जिला मंडला द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित गावों रोघुट, अतरिया, रामपुरी, सोड़ा, सरईटोला व खडदेवरा में पुलिस जन जागरूकता अभियान “मेरी पुलिस मेरी दोस्त” के तहत जिला पुलिस के सौजन्य से थाना प्रभारी मवई के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल आदि का वितरण किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ हैं। युवाओं से पढ़ाई और खेलने में मन लगाने की बात कही गई। आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत, ग्राम के सरपंच, थाना प्रभारी मवई सहित थाने का पुलिस बल भी उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि मंडला पुलिस द्वारा हाल ही के दिनों में थाना मोतीनाला पुलिस द्वारा वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सीमावर्ती गावों सहित भारी संख्या में टीमों ने भाग लिया था एवं इस आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिला था।

Comments (0)
Add Comment