जबलपुर – युवा दिवस पर पीएम श्री शा.उ.माध्यमिक विद्यालय, सालीवाडा में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीवाडा

जबलपुर – युवा दिवस पर पीएम श्री शा.उ.माध्यमिक विद्यालय, सालीवाडा में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर युवा दिवस के मौके पर पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीवाडा में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या , स्टाफ और बच्चों ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम क्रिया कर स्वस्थ् रहने का स॑देश दिया। विद्यालय के प्राचार्य के मुताबिक प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी शासन के दिशा निर्देश पर स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम की क्रिया बच्चों सहित स्कूल स्टाफ के द्वारा की गई। कार्यक्रम को लेकर विगत कई दिनों से बच्चों द्वारा अभ्यास किया जा रहा था। वही बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हर दिन सूर्य नमस्कार और प्राणायम करने की सलाह दी गई है।

Comments (0)
Add Comment